बॉलीवुड फिल्में अपनी लोकेशंस, संवाद, निर्देशन, पटकथा और अदाकारी के लिए तो जाना ही जाता है। साथ ही जाना जाता है फिल्म में काम करने वाले बड़े कलाकारों की कॉस्ट्यूम्स के लिए। इन फिल्मी सितारों के ये कॉस्ट्यूम्स काफी पैसे खर्च कर बनाए जाते हैं लेकिन इसे केवल एक ही फिल्म में पहना जाता है। इसके बाद कभी इन कपड़ों को रिपीट होते हुए नहीं देखा गया। ये सवाल हर किसी के मन में होता है कि आखिर इन कपड़ों का होता क्या है ?