लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Boman- Zenobia: पहली नजर का प्यार...डेट पर शादी का इजहार, बेहद दिलचस्प है बोमन-जेनोबिया की लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मेघा चौधरी Updated Sat, 28 Jan 2023 07:32 AM IST
बोमन ईरानी, जेनोबिया ईरानी
1 of 5
'3 इडियट्स' के 'वायरस' हो या फिर 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के 'डॉक्टर अस्थाना', हर किरदार को पर्दे को बखूबी निभाने वाले अभिनेता बोमन ईरानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अभिनेता ने अपने अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके दिल में कौन बसता है? और वो कोई और नहीं उनकी पत्नी जेनोबिया हैं। पहली ही नजर में जेनोबिया पर दिल हारने वाले बोमन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। तो आइए आज बोमन ईरानी की शादी की सालगिरह के मौके पर उनकी लव स्टोरी के बारे में आपको बताते हैं। जानते हैं कि कैसे उन्होंने दोस्ती से शुरुआत कर जेनोबिया को अपनी जीवनसंगिनी बनाने तक का सफर तय किया।
बोमन ईरानी, जेनोबिया ईरानी
2 of 5
विज्ञापन
पहली नजर में हार बैठे थे दिल
बोमन ईरानी अपनी पर्सनल लाइफ को प्रोफेशनल से एकदम अलग रखते हैं, लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की। बोमन ने बताया कि उनका पहली नजर वाला प्यार है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले बोमन अपनी वेफर्स शॉप में काम करते थे और एक दिन दुकान पर जेनोबिया को देखते ही वह उनपर दिल हार बैठे। उन्होंने कहा, 'जेनोबिया से कुछ मिनट की बातचीत ने मेरा दिन बना दिया था। जल्द ही उसने भी रोज आना शुरू कर दिया, ऐसे में मैं जानता था कि वो भी मुझे पसंद करती है, मतलब इतने सारे वेफर्स किसी चाहिए होते हैं?'
विज्ञापन
बोमन ईरानी, जेनोबिया ईरानी
3 of 5
पिता के मना करने पर बंद की बात
उन्होंने बताया कि वेफर्स को लेकर काउंटर पर होने वाली बातें कुछ समय बाद फोन पर होने लगीं और हम हर चीज के बारे में बात करने लगे। लेकिन फिर जेनोबिया के बीएससी के एग्जाम शुरू हो गए। ऐसे में जेनोबिया के पिता ने बोमन ने उनसे कहा, 'अगर तुम बुरा न मानो तो उसे एक महीने तक फोन मत करना। उसका ध्यान भटक जाता है।' अभिनेता के लिए ऐसे करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने अपनी भावनाओं पर काबू रखा और जेनोबिया को फोन नहीं किया।

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर ने गुस्से में फेंक दिया फैन का मोबाइल? यूजर्स बोले- और बनो इनके दीवाने
बोमन ईरानी, जेनोबिया ईरानी
4 of 5
विज्ञापन
डेट पर किया शादी के लिए प्रपोज
बोमन ईरानी जेनोबिया के एग्जाम खत्म होते ही पहली बार उनके साथ डेट पर गए और उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। बोमन ने मैन्यू आने से पहले ही जेनोबिया को कहा, 'मुझे लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि आजकल के बच्चों को यह अजीब लगे लेकिन मुझे और कुछ जानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं जानता था कि वो ही मेरे लिए बनी है। जेनोबिया ने भी शादी के लिए हां कह दिया था।

Love Story: मोहब्बत की बात से दामन में दाग तक, क्या है धोनी और लक्ष्मी के इश्क की हकीकत?
विज्ञापन
विज्ञापन
बोमन ईरानी, जेनोबिया ईरानी
5 of 5
विज्ञापन
इसके बाद बोमन और जेनोबिया ने पारसी रीति रिवाज से 28 जनवरी 1985 को शादी कर ली। शादी के बाद जेनोबिया ने बोमन की वेफर्स शॉप को समभालने का फैसला किया था, ताकि वह अपने अभिनेता बनने के सपने को पूरा कर सके। ऐसे में बोमन ने फिल्मी दुनिया में एंट्री ली और छा गए। वहीं, बोमन और जेनोबिया के दोनों के दो बेटे हैं।

Varisu On Ott: बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएगी 'वारिसु', जानें कब-कहां देख सकेंगे विजय की फिल्म
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;