बीते रोज दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि किस तरह 'इंटररिलीजन मैरिज' की वजह से उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए परेशान किया गया। कमालरुख ने लिखा- वाजिद के देहांत के बाद उनके परिवार वाले जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कह रहे हैं। अब एक बार फिर कमालरुख ने अपने दर्द का जिक्र किया है जो वह 17 साल से झेल रही हैं।