अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। जोड़ा अक्सर अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीतता नजर आता है। हाल ही में इस कपल ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स इवेंट में शिरकत करते हुए सबका दिल जीत लिया। इसी इवेंट से जुड़ा अनुष्का-विराट का एक वीडियो इंटरनेट जगत में ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। रेड कार्पेट पर दिग्गज क्रिकेटर ऑस्कर विनिंग गाने 'नाटू-नाटू' पर फुर्ती के साथ बेहतरीन स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अनुष्का को उनका हौसला बढ़ाते देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पावर कपल को होस्ट के साथ मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। 'चकदा एक्सप्रेस' की एक्ट्रेस, होस्ट के कहने पर व्हील घूमाती हैं, जिस पर होस्ट उनसे उनके तीन बजे वाले दोस्त का नाम बताने को कहती हैं। ये सुनते ही अनुष्का तुरंत पति विराट की ओर इशारा कर देती हैं। हालांकि, अनुष्का यह भी साफ करती हैं कि वह और विराट बेहद जल्दी सो जाते हैं, तो उनकी जिंदगी में तीन बजे वाले दोस्त की जरूरत नहीं है।
विराट कोहली की बात करें तो वह जल्द ही आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आएंगे। आरसीबी आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में 2 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। इस बीच, अनुष्का के बारे में बात करें तो वह आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा 'चकदा एक्सप्रेस' के साथ वापसी कर रही हैं, जिसमें वह भारतीय पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका में नजर आने वाली हैं।