साउथ स्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत राणा' का आज मुंबई में ट्रेलर लांच हुआ। इस फिल्म को जी स्टूडियो के साथ मिलकर सलमान खान की प्रोडक्शन कंपनी एसकेएफ प्रस्तुत कर रही है। ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस फिल्म के ट्रेलर लांच पर सलमान खान जरूर मौजूद रहेंगे। एक तो सलमान खान और किच्चा सुदीप के बीच जिस तरह के रिश्ते हैं उसे तो देखकर ऐसा लगता ही था कि सलमान खान आएंगे। जब ट्रेलर लांच पर सलमान खान नहीं आए तो किच्चा सुदीप से सलमान खान के न आने का कारण पूछा गया। किच्चा सुदीप ने बताया कि प्रोटोकाल के तहत सलमान खान को यहां आने की अनुमति नहीं मिली। बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान को एक धमकी भरा खत मिला था, जिसमें सिद्धू मुसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी, उसके बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है।
किच्चा सुदीप, सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' में काम कर चुके है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और किच्चा सुदीप के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई थी। बताया जा रहा कि किच्चा सुदीप ने 'दबंग 3' में काम करने के बदले उनसे अपनी फीस नहीं ली थी, बाद में सलमान खान ने उन्हें एक मर्सिडीज गिफ्ट की थी। जब सलमान ने किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत राणा' देखी तो उन्हें उसके विजुअल इफेक्ट्स बहुत अच्छे लगे और उन्होंने ही सुदीप को सलाह दी कि इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज करें। सलमान खान ने न सिर्फ सुदीप को ऐसा करने की सलाह दी, बल्कि खुद फिल्म से जुड़कर फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं।
बताया जाता है कि किच्चा सुदीप ने सलमान खान से उनकी फिल्म 'दबंग 3' में काम करने के बदले अपनी फीस नहीं ली, इसलिए सलमान खान उनकी फिल्म विक्रांत राणा को प्रस्तुत कर रहे हैं। किच्चा सुदीप कहते है, 'मैं गिव एंड टेक में विश्वास नहीं करता। मैने अपनी इस फिल्म के बारे में सलमान भाई से 'दबंग 3' की शूटिंग के दौरान डिस्कस किया था। तभी उनको फिल्म का कंसेप्ट बहुत अच्छा लगा, जब पूरी फिल्म बन गई और सलमान भाई को फिल्म दिखाया तो फिल्म देखकर वह बहुत ही प्रभावित हुए और बोले कि ऐसी फिल्म तुम लोग कैसे बना लेते हो? यह उनकी तरफ से मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट था।'
विक्रांत राणा में किच्चा सुदीप के साथ जैकलीन फर्नांडीज भी नजर आएंगी। किच्चा सुदीप कहते हैं, 'जैकलीन फर्नांडीज को मैं जानता था, लेकिन पहले कभी मिला नहीं था। गलती से एक बार उनके फोन पर 'हेलो' चला गया था। उसके बाद हमारी जान पहचान हुई। इस फिल्म के लिए हमें जिस तरह की हीरोइन चाहिए थी, उसमे जैकलीन पूरी तरह से फिट बैठ रही थी। इस फिल्म में जैकलीन और मेरे ऊपर रक्कमा गाना फिल्माया गया है। जैकलीन तो मुझे अच्छा डांस करती है, उस गाने के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर जी ने जैकलीन को कहा कि डांस में और एनर्जी लाओ और मुझे बोले कि तुम ठीक कर रहे। उन्होंने ऐसा क्यों बोला यह मुझे आज तक समझ में नहीं आया।'