बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म विक्रम वेधा को लेकर काफी चर्चा में हैं। साउथ फिल्म की यह हिंदी रीमेक कल यानी 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। अभिनेता इस फिल्म के जरिए एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दर्शकों के लिए इस महीने की 30 तारीख मनोरंजन का डबल डोज लेकर आने वाली है। दरअसल, विक्रम वेधा के साथ ही कल साउथ फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की रिलीज होने जा रही है।
ऐसे में सिने प्रेमियों के लिए यह शुक्रवार बेहद खास होने वाला है। दर्शकों में दोनों ही फिल्मों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, कई लोग यह जानने के लिए भी बेताब हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ने वाली है। बीते लंबे समय से सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों को लेकर कई तरह के ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब विक्रम वेधा स्टार ऋतिक रोशन ने दोनों फिल्मों की टक्कर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता ने इस बारे में अपने विचार रखे। एक्टर से जब विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन के बीच हो रही टक्कर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान सिर्फ उनकी फिल्म पर है। ऋतिक ने यह भी कहा कि उन्होंने क्लासिक तमिल नोवेल नहीं पढ़ी है, इसलिए वह सिर्फ अपनी फिल्म पर ही फोकस करेंगे। इस दौरान सैफ अली खान ने फैंस से दोनों ही फिल्मों को देखने की भी अपील की।
फिल्म की बात करें तो 'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री द्वारा निर्देशित किया जाता है। 'विक्रम वेधा' इसी नाम की तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। फिल्म का तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था। तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। वहीं, इसकी कहानी की बात करें तो फिल्म एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के ईर्द-गिर्द बुनी गई है।