ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की नई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के पहले दिन के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अंतिम आंकड़ों ने मुंबई शहर में हलचल मचा दी है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से ये फिल्म पहले दिन करीब 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन करती दिख रही थी। लेकिन रविवार की दोपहर सामने आए फिल्म के अंतिम आंकड़ों से पता चलता है कि इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन अक्षय कुमार की सुपर फ्लॉप फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से भी कम रहा है। खराब मार्केटिंग और लचर पीआर के चलते ऋतिक रोशन के अधिकतर प्रशंसकों को पता ही नहीं चला कि उनकी नई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है।
पहले दिन कमाए सिर्फ 10.58 करोड़
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का पहले दिन का कलेक्शन इस साल रिलीज हुईं बड़े सितारों की फ्लॉप फिल्मों ‘लाल सिंह चड्ढा’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से भी कम रहा है। अंतिम आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में सिर्फ 10.58 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। 190 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ रिलीज हुई फिल्म के लिए ये कलेक्शन काफी निराशाजनक माना जा रहा है। फिल्म को भारत के कुल 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा फिल्म ‘विक्रम वेधा’ विदेश में 104 देशों के 1633 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
Vikram Vedha Review: लखनऊ के वेधा बेताल ने बोली पूरब की लंगड़ी भोजपुरी, वीभत्स से डर कर भागे बाकी नाट्य रस
आमिर और अक्षय से भी पीछे
इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ छठे नंबर पर रही है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म का तमगा पाया है। इसने पहले दिन 36 करोड रुपये कमाए। इसके बाद रही हिंदी दूसरी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जिसने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले दिन की कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर 13.25 करोड़ रुपये कमाकर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रही। और, इसके बाद चौथे नंबर पर पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाकर रही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रही। पांचवे नंबर पर अक्षय़ कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है जिसने रिलीज के पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
ऋतिक की 5 बेस्ट ओपनर फिल्में
ऋतिक रोशन की अपनी फिल्मों में भी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की ओपनिंग छठे नंबर पर रही है। इसके पहले रिलीज हुई ऋतिक रोशन की पहले दिन की ओपनिंग के हिसाब से टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म |
पहले दिन की ओपनिंग (करोड़ रुपये में) |
वॉर (2019) |
53.25 |
बैंग बैंग (2014) |
27.54 |
कृष 3 (2013) |
25.50 |
अग्निपथ (2012) |
23.00 |
सुपर 30 (2019) |
11.83 |