{"_id":"6381c93edc99c031394c795b","slug":"vikram-gokhale-health-update-actor-condition-slightly-deteriorates-he-continues-to-be-on-ventilator-support","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vikram Gokhale: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vikram Gokhale: दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Sat, 26 Nov 2022 02:22 PM IST
Vikram Gokhale Health Update: दिग्गज अभिनेता का निधन हो गया है। हाल ही में खबर आई थी कि विक्रम गोखले की हालत एक बार फिर बिगड़ गई है।शनिवार की सुबहअस्पताल के अधिकारियों ने अभिनेता का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया था कि 'विक्रम गोखले का स्वास्थ्य थोड़ा बिगड़ गया है। वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनका इलाज चल रहा है।' हालांकि, इसके कुछ समय बाद ही यह खबर आई की अभिनेता हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं।
Maharashtra | Veteran Actor Vikram Gokhale passes away in Pune.
अस्पताल के प्रवक्ता शिरीष यादकिकर ने न्यूज एजेंसी को बताया था कि "अभिनेता को अभी वेंटिलेटर सपोर्ट से नहीं हटाया गया है। उनका स्वास्थ्य थोड़ा और बिगड़ गया है, जिसकी वजह से उन्हें वापस बीपी दवाइयां देना शुरू कर दिया है।" बता दें कि शुक्रवार को अभिनेता की सेहत में सुधार देखा गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने 48 घंटें में वेंटिलेटर हटाने की बात कही थी।
विक्रम को आखिरी बार शिल्पा शेट्टी और अभिमन्यु दासानी के साथ फिल्म 'निकम्मा' में देखा गया था। यह फिल्म इसी साल जून में सिनेमाघरों में आई थी। उन्होंने 26 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'परवाना' से फिल्मी करियर की शुरुआत की। 40 से अधिक वर्षों के करियर में, विक्रम गोखले ने विभिन्न मराठी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरा, जिनमें 1990 में आई अमिताभ बच्चन अभिनीत अग्निपथ और 1999 में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर हम दिल दे चुके सनम का नाम शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।