अक्सर कहा जाता है कि खूबसूरती तो नजरिए में होती है। मगर, ऐसा होता नहीं है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री तो इस कहावत से बहुत दूर है, क्योंकि यहां सितारों के लिए खूबसूरती के मानक बिल्कुल अलग हैं। उस पर भी बात अगर एक्ट्रेस की हो तो कुछ कहने ही नहीं! छरहरी काया, गोरा रंग, अच्छी हाइट से लेकर तमाम चीजों पर यहां गौर किया जाता है। हालांकि, कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, जिन्होंने इन सभी मानकों को आइना दिखाते हुए यहां सफलता हासिल की। मगर, वक्त-वक्त पर उन्हें बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा। आइए जानते हैं...
विद्या बालन
एक्ट्रेस विद्या बालन हमेशा इंडस्ट्री में हीरोइनों के लिए तयशुदा मानकों के खिलाफ स्टैंड लेती नजर आई हैं। वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने साबित किया है कि एक अदाकारा जितनी खूबसूरत छोटी ड्रेस में दिखती है, उतनी ही प्यारी साड़ी में भी लग सकती है। हालांकि, विद्या बालन को उनके फिगर के लिए कई बार ट्रोल किया गया है। मगर एक्ट्रेस ने हर बाल मुंहतोड़ जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद की है।
अर्जुन कपूर
अभिनेता अर्जुन कपूर कहने को तो स्टारकिड हैं, मगर उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर ही यह मुकाम पाया है। अर्जुन कपूर को इंडस्ट्री में उनके वजन के लिए काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, उन्होंने इस बात को कभी गंभीरता से नहीं लिया। अर्जुन कपूर का मानना है कि उनकी ऑफ-स्क्रीन लाइफ किसी और की नहीं है। इसमें किसी को बोलने की कोई जरूरत नहीं है। अर्जुन ने एक बातचीत में यह भी कहा कि, 'मैं फिजिकली वैसा नहीं हूं जैसा एक आदमी को होना चाहिए। मैं लोगों के देखने के तरीके से खुद को नहीं बदल सकता हूं।'
ऐश्वर्या राय
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार ऐश्वर्या राय को भी बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा है। आराध्या के जन्म के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था। इस पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। हालांकि, विश्व सुंदरी ने इन नेगेटिव कमेंट्स का शानदार अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, 'बॉडी शेमिंग करने वालों को उन्हीं के हाल पर छोड़ देना बेहतर होगा।'
नेहा धूपिया
मां बनने के बाद अभिनेत्री नेहा धूपिया का वजन भी काफी बढ़ गया था, जिस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हांलाकि, नेहा को लोगों की इन दकियानूसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ा। नेहा ने कहा था कि उन्हें समाज की इन बातों से न फर्क पड़ा है और न पड़ेगा। इसलिए उन्हें किसी को सफाई देने की भी जरूरत नहीं है।