रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' को रिलीज हुए महज एक हफ्ता हुआ है और यह फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस जबरदस्त कमाई के साथ ही रणबीर कपूर की यह पहली फिल्म बन गई है जो कि 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई।
हालांकि बहुत कम लोगों को पता है कि आखिर रणबीर कपूर ने रियल संजय दत्त दिखने के लिए कितनी मेहनत की है। पर अब इस राज से खुद फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने एक वीडियो पोस्ट जारी कर के पर्दा उठाया है। 6 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने रणबीर के संजय दत्त बनने के पूरे सफर को दिखाया है।
इस वीडियो में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जब राजकुमार ने रणबीर को यह फिल्म ऑफर की थी तो उन्होंने पहले करने से मना कर दिया था। दरअसल रणबीर को डर था कि वह संजय दत्त की तरह कैसे दिखाई देंगे। अगर वह उनके जैसे नहीं दिखे तो वह फिल्म नहीं करेंगे।
रणबीर के सामने सबसे पहले यह चुनौती थी कि वह संजय दत्त की तरह शारीरिक तौर पर कैसे दिखाई देंगे। इसके लिए रणबीर को जिम जाना पड़ा और खूब मेहनत की। उन्होंने बताया कि सुबह 3 बजे उठकर उन्हें प्रोटिन शेक पीना पड़ता था। कुनाल गिर की निगरानी में उन्होंने अपनी बॉडी पा ली।
रणबीर के सामने दूसरी बड़ी चुनौती थी कि वह संजय की तरह लुक और बाल। संजय दत्त की तरह दिखने के लिए रणबीर को 6 घंटे मेकअप करवाना पड़ता था। कई बार तो मेकअप टीम घंटों तक रणबीर का मेकअप करने के बाद भी संजय दत्त वाला लुक नहीं ला पाती थी, जिसके बाद घंटों की मेहनत महज कुछ मिनट में ही खराब हो जाती थी।