बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपने ड्राइवर मनोज साहू के निधन से सदमे में हैं। बीते मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मनोज का निधन हो गया था। आज वरुण ने उनको याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका एक थ्रोबैक वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा है।
इंस्टा पर शेयर किया थ्रोबैक वीडियो
अपने इंस्टाग्राम पर एक इवेंट का पुराना वीडियो पोस्ट करते हुए वरुण ने लिखा, "मनोज दादा मेरे जीवन में पिछले 26 सालों से थे। वह मेरे सबकुछ थे। इस समय अपना दर्द बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग उनकी अद्भुत बुद्धि, हास्य कला और जीवन के लिए उनके जुनून को याद रखें। मैं हमेशा आभारी रहूंगा कि मनोज दादा आप मेरे जीवन में थे।"
वीडियो में दिखी वरुण-मनोज की जोड़ी
इस वीडियो में वरुण धवन के साथ उनके ड्राइवर मनोज स्टेज पर उनके साथ देखे जा सकते हैं। वरुण कहते हैं, "ये एक फैक्ट है जो हमेशा मेरी पीठ थपथपाते हैं वह मेरे ड्राइवर मनोज हैं। ये मेरे साथ सालों से काम कर रहे हैं और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं।" इसके बाद वरुण उन्हें स्टेज पर बुला लेते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखकर कहते हैं, "यह मेरे पूरे सफर में मेरे साथ रहे हैं।"
स्टार्स ने किया कुछ इस तरह रिएक्ट
वरुण की पोस्ट पर स्टार्स ने श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कमेंट किया,"मनोज दादा के परिवार और आप के लिए संवेदना वरुण।" आयुष्मान खुराना ने लिखा, "गहरी संवेदना भाई।" अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, "आपके नुकसान के लिए खेद है वरुण।" सिद्धांत कपूर ने कहा, "क्षमा करें भाई, वह एक अद्भुत व्यक्ति थे। वफादारी और प्यार से भरे हुए। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। लव यू मेरे भाई।” इनके अलावा और सितारों ने भी दुख जताया है।
हार्ट अटैक से हुई मनोज की मौत
एक रिपोर्ट के अनुसार मनोज को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना के वक्त वरुण बांद्रा के महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे। इस बात की खबर मिलते ही वरुण सीधे हॉस्पिटल के लिए निकल गए थे।