बॉलीवुड के हैंडसम बैचलर वरुण धवन अब बहुत जल्द नताशा दलाल से शादी करके एक से दो हाने वाले हैं। खबर है कि 24 जनवरी को पंजाबी रीति रिवाज से वरुण और नताशा शादी कर लेंगे। ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ये भी बताया जा रहा है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी अलीबाग के 'द मैंशन हाउस' में होगी। तो चलिए आपको बताते हैं इस मैंशन हाउस के बारे में जहां जल्द ही वरुण और नताशा शादी करने वाले हैं।