बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी फिल्मों, फिटनेस और डांस के साथ ही साथ शादी की खबरों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। हर कुछ दिनों के बाद वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी की खबरें सामने आने लगती हैं। ऐसे में एक बार फिर वरुण और नताशा की शादी खबरों में है, लेकिन हम बताते हैं आपको इस वायरल खबर की सच्चाई।
दरअसल ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वरुण धवन और नताशा दलाल इस साल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जोड़ी 22 मई 2020 को थाईलैंड के JW Marriott Khao Lak Resort & Spa में शादी करने वाले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही वरुण के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।
बता दें कि वरुण और नताशा की शादी की खबरें महज अफवाह हैं। कुछ वक्त पहले फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के प्रमोशन के दौरान अमर उजाला के साथ बात करते हुए वरुण ने शादी की खबरों को झूठा और बेबुनियाद बताया था। खास बातचीत में वरुण ने कहा था कि 'हमारी (वरुण- नताशा) शादी की सारी अफवाहें मीडिया द्वारा ही उड़ाई गई हैं।'
कुछ वक्त पहले भी जब वरुण की शादी की खबरें वायरल हो रही थीं तो वरुण ने कहा था, 'इन खबरों में तनिक भी सच्चाई नहीं है। हमारी अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। हमने तो इस बारे में अभी कोई बात भी नहीं की है। मेरी शादी में मीडिया को अगर इतनी ही रुचि है, तो मैं मीडिया से आग्रह करूंगा कि वह मेरी शादी का खर्चा भी उठा ले। मेरी शादी की तारीख तक मुझे मीडिया बता चुकी है, जबकि मेरी ही शादी है और मुझे ही नहीं पता। कितनी ही बार ऐसा हुआ है लेकिन हर बार वह गलत ही साबित हुए हैं।'