लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Bollywood Films: रियल लाइफ से उठकर पर्दे पर दिखीं असल जिंदगी की ये प्रेम कहानियां, जानें फिल्मों के नाम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीक्षा पाठक Updated Tue, 07 Feb 2023 02:00 PM IST
बॉलीवुड फिल्म
1 of 5
इश्क का रोग जब किसी आशिक को लगता है तो उसे दुनिया में अपने प्यार के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। प्यार की बातें तो प्यार करने वाले ही जान सकते हैं। कहते हैं कि जब किसी को चाहो तो यह उम्मीद मत करो कि वह भी तुम्हें चाहे, कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऐसी हो कि उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद न आए। प्यार में हद पार करते तो हर आशिक को देखा होगा, लेकिन अपनी महबूबा के लिए दुनिया से लड़ जाने की हिम्मत बहुत कम लोगों में होती है। बॉलीवुड भी प्यार के इस एहसास से अछूता नहीं रहा है। बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में लव स्टोरी दिखाई गई हैं। प्यार में जुनून की कुछ ऐसी कहानियां भी हैं, जिन पर फिल्म बनाने के लिए बॉलीवुड मजबूर हो गया। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जो रियल लाइफ लव स्टोरी से प्रेरित होकर बनीं।
2 स्टेट्स
2 of 5
विज्ञापन
2 स्टेट्स

फिल्म ‘2 स्टेट्स’ चेतन भगत और उनकी पत्नी अनुष्का भगत की लव स्टोरी पर बनी है। चेतन भगत ने सबसे पहले इसी नाम से बुक भी लिखी, जिसे पसंद किया गया था। बाद में इसी कहानी को लेकर फिल्म भी बनाया गया, जो काफी हिट रही। यह फिल्म दो अलग-अलग राज्यों के रहने वाले लोगों के प्यार की कहानी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे।

Rajeev Khandelwal: बेहद खास है राजीव खंडेलवाल और मंजरी की लव स्टोरी, इस अदाज में किया था प्रपोज
विज्ञापन
सिलसिला
3 of 5

सिलसिला

 'सिलसिला' अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेमकथा पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में अमिताभ और रेखा कभी एक नहीं हो पाते और रियल लाइफ में भी इस फिल्म के बाद वह कभी साथ नहीं नजर आए। लोगों द्वारा ऐसा कहा जाता है कि जिनकी मोहब्बत के किस्से दुनिया पढ़ा करती थी, इस फिल्म को देखकर ऐसा ही प्रतीत होता है कि वह किरदार  पर्दे पर अपनी जिंदगी जी रहे हैं। इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था।

 

मांझी- द माउंटेनमैन
4 of 5
विज्ञापन

मांझी- द माउंटेनमैन

यह फिल्म हर उस प्यार करने वाले के लिए मिसाल है, जो अपने प्यार के लिए कुछ भी करने का दावा करता है। इस फिल्म में दशरथ मांझी को अपनी पत्नी से प्यार हुआ तो उन्होंने उसी जुनून में सिर्फ दो हाथों से पहाड़ का सीना चीर कर रख दिया जो उसकी मोहब्बत की राह में आ खड़ा हुआ था। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को  केतन मेहता ने डायरेक्ट किया है। नवाजुद्दीन ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से मांझी के किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया। इस फिल्म को लोगों की काफी सराहना मिली थी।

Bigg Boss 16: बिग बॉस में एंट्री लेते ही कृष्णा अभिषेक ने की शालीन की बेइज्जती! मुंह छुपाने को मजबूर हुए एक्टर

विज्ञापन
विज्ञापन
पैडमैन
5 of 5
विज्ञापन

पैडमैन

फिल्म ‘पैडमैन’ में तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम को अपनी पत्नी से इस कदर प्यार होता कि वह सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार कर देते हैं और देश ही नहीं दुनियाभर में ‘पैडमैन’ के नाम से मशहूर हो जाते हैं। मुरुगनाथम को साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। इन सम्मानों के बाद अब उनकी लाइफ पर बॉलीवुड में बायोपिक बनी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;