उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में एक फिल्म सिटी बनाने के लिए फिर से कमर कस ली है। इसी सिलसिले में वह मंगलवार और बुधवार दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अपने इस दौरे पर योगी आदित्यनाथ हिंदी फिल्मों के बड़े बड़े निर्माताओं और निर्देशकों से मुलाकात करेंगे। और उनसे उत्तर प्रदेश में बनने वाली फिल्म सिटी पर सलाह मशविरा लेंगे।