लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   UP CM Yogi Adityanath gave his opinion on boycott bollywood Pathaan Besharam Rang Song

CM Yogi: पठान और बेशरम रंग विवाद में अब योगी आदित्यनाथ की एंट्री, बोले- फिल्म में ऐसे दृश्य न हों, जिनसे...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Mon, 06 Feb 2023 11:34 PM IST
सार

शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज से पहले भी चर्चा में थी और रिलीज के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक टेलीविजन इंटरव्यू में सीएम योगी ने पठान को लेकर खुलकर बात की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

शाहरुख खान की पठान फिल्म तमाम विरोध और बहिष्कार के बावजूद हिट साबित हुई है। इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉलीवुड को एक उम्मीद दी है बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा कपड़ा पहनकर शाहरुख खान के साथ रोमांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया तो फिल्म के बहिष्कार की मांग हुई।

अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पठान के बायकॉट और पठान के गाने बेशरम रंग पर टिप्पणी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के गाने बेशरम रंग विवाद पर खुलकर बात की और कहा कि फिल्म निर्माता स्क्रीन पर जो दिखाएं, उसे लेकर सावधान रहें। ऐसा न करें कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

बेशरम रंग गाने की तस्वीर
बेशरम रंग गाने की तस्वीर - फोटो : social media
मीडिया से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब योगी आदित्यनाथ से बायकॉट बॉलीवुड और बेशरम रंग विवाद पर सवाल पूछा गया जिस पर, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, 'फिल्म निर्देशक को फिल्म बनाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसमें ऐसे दृश्य नहीं होने चाहिए, जो विवाद को जन्म दें या जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।' बातचीत जारी रखते हुए सीएम ने आगे कहा, 'किसी भी कलाकार, साहित्यकार या उपलब्धियों वाले किसी भी व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश ने भी फिल्मों के लिए नीति बनाई है और राज्य में कई फिल्में बन रही हैं।

बता दें कि पठान की अपार सफलता का जश्न मनाने के लिए हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान ने मनमोहन देसाई की 1977 की हिट फिल्म के पात्रों अमर, अकबर, एंथनी से अपनी और अपने सह-कलाकारों की तुलना की थी। मीडिया से बातचीत करते हुए शाहरुख ने कहा, 'यह दीपिका है, यह अमर है, मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं और जॉन एंथनी है। हम हैं 'अमर, अकबर, एंथनी'। और यही सिनेमा को बनाता है, हममें से किसी का किसी भी संस्कृति से कोई मतभेद नहीं है। हम दर्शकों के प्यार के भूखे हैं। ये सभी करोड़ महत्वपूर्ण नहीं हैं, हमें जो प्यार मिलता है उससे बड़ा कुछ नहीं है'। बता दें कि विरोध और बहिष्कार के आह्वान के बावजूद पठान ने अपने पहले दिन ऐतिहासिक ओपनिंग की और बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। साथ ही, सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई।

यह भी पढ़ें: राखी के चार लाख रुपये और गहने लेकर भाग गए आदिल? वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;