बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले गायक उदित नारायण आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उदित नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी भाषा में भी गाने गाए हैं। चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। कम ही लोग जानते हैं कि उदित नारायण ने दो शादियां की हैं, जिसे उन्होंने काफी समय तक छुपाकर भी रखा था। आज सिंगर के जन्मदिन के अवसर पर चलिए आपको बताते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
उदित नारायण का पूरा नाम उदित नारायण झा है। सिंगर ने बॉलीवुड नहीं नेपाली फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपना पहला गाना नेपाली फिल्म 'सिंदूर' के लिए गाया था। करीब 10 साल तक संघर्ष करने के बाद उन्हें 'कयामत से कयामत तक' का गाना 'पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा' गाने का मौका मिला, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। आमिर खान पर फिल्माए गए इस गाने को लोग आज भी पसंद करते हैं और इसी के बाद से ही बॉलीवुड में उदित नारायण की किस्मत चमकी थी।
Box Office Report: 'दृश्यम 2' के आगे पस्त हुई 'भेड़िया', एडवांस बुकिंग में ऐसा रहा 'अवतार 2' का हाल