बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा ट्विंकल खन्ना भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस के साथ वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी जानकारियां साझा करती हैं। इसके साथ ही वह अक्षय कुमार और अपने बच्चों के बारे में भी कुछ बातें सोशल मीडिया पर साझा करती हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी बेटी नितारा के बारे में बात की और खुलासा किया कि भविष्य में उनकी बेटी को थैरेपी की जरूरत पड़ सकती है।
दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से साझा किए। उन्होंने अपने खाना बनाने की कमी के बारे में बताया। साथ ही कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के बारे में भी बात की। उन्होंने खुलासा किया कि कोरोना महामारी के चलते जब लॉकडाउन लगा था, तब उनकी बेटी नितारा को हर दिन सिर्फ पीनट बटर सैंडविच ही खिलाया गया था। उस समय उनके पति अक्षय कुमार ने घर पर खाना बनाने से इनकार कर दिया था।
South Father Son Duo: सुपरहिट है साउथ के इन बाप-बेटों की जोड़ी, एक साथ कई फिल्मों में कर चुके काम
ट्विंकल ने बताया कि उन्हें लगता है कि नितारा को बड़े होने पर थैरेपी की जरूरत पड़ सकती है, क्योंकि वह लॉकडाउन के दौरान नितारा को केवल एक ही चीज खिलाती थीं। अभिनेत्री ने कहा महामारी के दौरान मैं उसे हर दिन पीनट बटर सैंडविच दे रही थी, क्योंकि मैं खाना बना नहीं सकती थी। अब मुझे लगता है कि वह बड़ी होगी और थैरेपी के लिए जाएगी तो डॉक्टर को बताएगी कि दूसरे बच्चों के माता-पिता पास्ता, केले की रोटी के साथ लजीज खाना बना रहे थे, लेकिन मेरी मां मुझे केवल पीनट बटर और टोस्ट खिला रही थीं।
Rohan Rai: दिशा सालियान की मौत के सदमे से उबरे रोहन राय, इस हसीना संग कश्मीर में करेंगे शादी