पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे और कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो रिलीज हुई थी। रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी तो औसत चल रही है, लेकिन ज्विगाटो की बेहद बुरी स्थिति है। जितनी धीमी रफ्तार से यह फिल्म चल रही है, इससे तो पता चल रहा है कि यह अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। वहीं रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार की बात करें तो यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। तो चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं कि मंगलवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया।
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ एक इमोशनल ड्रामा है जो एक ऐसी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों की कस्टडी हासिल करने के लिए पूरे देश से भिड़ जाती है। फिल्म के कलाकारों में अनिर्बान भट्टाचार्य और जिम सरभ भी शामिल हैं। आशिमा चिब्बर द्वारा निर्देशित यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रिलीज के पांचवें दिन मिसेज चटर्जी ने 1.05 करोड़ का कारोबार किया है। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 8.38 करोड़ रुपये हो गई है।
इसे भी पढ़ें- Bhola Shankar: चिरंजीवी की 'भोला शंकर' की रिलीज डेट का एलान, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
ज्विगाटो
कपिल शर्मा ने इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर काफी समय के बाद वापसी की है। ज्विगाटो में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय की भूमिका में नजर आए हैं, जिस पर परिवार की जिम्मेदारी उठाने का बोझ है। नंदिता दास के डायरेक्शन में बनी ‘ज्विगाटो’ में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन ओपनिंग डे पर ही टिकट खिड़की पर फिल्म की हवा टाइट हो गई और सिनेमाघरों में इस ऑडियंस नसीब नहीं हुई। बीते सोमवार को फिल्म का कुल कलेक्शन 1.84 करोड़ रुपये था। बता दें कि अभी मंगलवार के कलेक्शन के आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
तू झूठी मैं मक्कार
महामारी और लॉकडाउन के बाद जिस तरह सिनेमाघरों में कमाई पर असर पड़ा है, उसके मुताबिक 'तू झूठी मैं मक्कार' की स्थिति न तो बहुत खराब है और न ही बहुत अच्छी। हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, यह एक पॉजिटिव बात है। वहीं फिल्म के 14वें दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालें तो यह 2.60 करोड़ है। रणबीर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म की कुल कमाई 114.24 करोड़ रुपये हो गई है।
बाहुबली कौन?
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, ज्विगाटो और तू झूठी मैं मक्कार में से रानी की फिल्म ने यह साबिक कर दिया है कि कंटेट ही किंग है। वहीं कपिल शर्मा की ज्विगाटो तो बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग रही है। लेकिन रणबीर और श्रद्धा स्टारर तू झूठी मैं मक्कार ठीक कमाई कर रही है।