बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शाहरुख खान की 'पठान' का जलवा कायम है। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और इसकी धुआंधार कमाई जारी है। वहीं, राजकुमार संतोषी की 'गांधी गोडसे एक युद्ध' दर्शकों को कुछ रास नहीं आ रही है। फिल्म कमाई के मामले में पहले ही दिन से पीछे है। इसके अलावा साउथ की फिल्म 'थुनिवु' और 'वारिसु' रिलीज के 21 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की...
पठान
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' को देश ही नहीं विदेश में भी लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म में शाहरुख को एक्शन अवतार में देख फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं। रिलीज के बाद से ही 'पठान' कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं, अब फिल्म की रिलीज को सात दिन हो गए हैं और इसका जलवा अभी भी कायम है। मंगलवार को फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म अभी तक 328.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है।
Dasara: नेचुरल स्टार नानी की फिल्म 'दशहरा' का कमाल, रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों