बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर हाल ही में फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आईं थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर ने काम किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। तू झूठी मैं मक्कार 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। श्रद्धा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने फिल्म आशिकी से इंडस्ट्री में अच्छी सफलता हासिल की थी। वहीं, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने शुरुआती दिनों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि वह किस प्रकार से इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए कोशिश कर रही थीं।
तीन पत्ती फ्लॉप होने के बाद हुआ था ये हाल
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ने इंडस्ट्री में फिल्म तीन पत्ती से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा प्रदर्शन किया था, जिसका असर एक्ट्रेस के करियर पर पड़ा था, क्योंकि यह उनकी डेब्यू फिल्म थी। एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि तीन पत्ती फ्लॉप होने के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म माय फ्रेंड पिंटू से हाथ धोना पड़ा था। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि मशहूर डायरेक्टर ने भी श्रद्धा को इरॉटिक फिल्म के लिए ऑफर किया था, जिसको लेकर एक्ट्रेस काफी परेशान हो गई थीं।
इरॉटिक फिल्म के लिए किया था मना
उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि फिल्म मेकर को कैसे इसके लिए मना करें, क्योंकि वह ऐसी फिल्में करने में जरा भी इंटरेस्टेड नहीं है। एक्ट्रेस ने बताया कि बाद में जैसे तैसे उन्होंने फिल्म मेकर को अपनी बात कह दी थी।
फिल्म से बाहर होने पर तीन दिनों तक रोती रहीं थी श्रद्धा
श्रद्धा ने आगे बताया कि तीन पत्ती की रिलीज से पहले मैंने माय फ्रेंड पिंटू का ऑडिशन दिया था। उन्होंने आगे कहा कि वह हर हाल में इस फिल्म में काम करना चाहती थीं। मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन बाद में जब मुझे फोन आया कि आपकी जगह फिल्म में किसी और को कास्ट कर लिया गया है, तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं अपने कमरे में तीन दिनों तक रोती रही थी।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का रिश्ता पक्का?