टीवी सीरियल की टीआरपी में हर हफ्ते उतार-चढ़ाव आता है । इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी आ गई है । पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। दर्शकों ने इस हफ्ते 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टॉप पर पहुंचाया है । इसे 2.8 रेटिंग मिली है । वहीं द कपिल शर्मा शो इस बार भी टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया ।
जानते हैं टॉप 5 में किस सीरियल की एंट्री हुई । 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को टॉप रेटिंग मिली है । इसके बाद 'कुमकुम भाग्य' दूसरे और 'कुंडली भाग्य' तीसरे नंबर पर रहा। चौथे नंबर पर पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आ गया है । इसे 2.2 रेटिंग मिली है । इस शो ने हाल ही में 11 साल पूरे किए हैं ।
पांचवे नंबर पर सोनी का टीवी रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर रहा । इसे 2.0 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं टीवी सीरियल 'तुझसे है राब्ता' छठे नंबर पर रहा । दर्शकों को 'द कपिल शर्मा शो' की रेटिंग का बेसब्री से इंतजार रहता है लेकिन इस बार ये शो टॉप 10 में भी शामिल नहीं हो पाया है ।
एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' और 'ये रिश्ते हैं प्यार के' को 1.8 प्वॉइंट्स मिले । ये दोनों सीरियल आठवें और नवें पायदान पर रहे । पिछले दिनों 'कसौटी...' की शूटिंग स्विट्जरलैंड में हुई थी । पिछले कुछ दिनों से शो में कई उतार-चढ़ाव आ रहे हैं । फिर भी सीरियल की रेटिंग में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिला ।
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' और 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' को 10वां स्थान मिला है । पिछले हफ्ते 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' को 8वीं पोजिशन मिली थी । 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' सीरियल पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी लिस्ट से बाहर था । इस हफ्ते फिर से लिस्ट में इसकी एंट्री हो गई है ।