विज्ञापन

Courtroom Drama: न्याय व्यवस्था पर यकीन को इन कहानियों से मिली मजबूती, कोर्टरूम ड्रामा पर बनीं फिल्में सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 09 Jun 2023 07:19 PM IST
Top CourtRoom Drama Movies Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trial by fire Mulk Pink Guilty minds
1 of 6
कोर्ट ड्रामा पर आधारित फिल्में हो या सीरीज उससे चलने वाली जिरह हमेशा से ही रोमांचित करती रहती है। यह एक ऐसा जॉनर है, जिसे लगभग हर वर्ग के दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसी फिल्में या सीरीज इस लिए सफल होते हैं, क्योंकि इसके विषय आम आदमी से जुड़े रहते हैं। कोर्ट रूम में जिरह के दौरान चौकाने वाले रहस्योद्घाटन दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रहते हैं। कोर्ट रूम के अंदर चलने वाले रहस्यपूर्ण ट्विस्ट हों या भावुक करने वाले तर्क, दर्शकों को रोमांचित करते रहते हैं। आइये नजर डालते हैं इन फिल्म और सीरीज पर जिसने दर्शकों के ऊपर अपना अच्छा खासा प्रभाव छोड़ा है। 
Top CourtRoom Drama Movies Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trial by fire Mulk Pink Guilty minds
2 of 6
विज्ञापन
सिर्फ एक बंदा काफी है (23 मई 2023)
हाल ही में अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म  'सिर्फ एक बंदा काफी है' ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए अब इसे थियेटर में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने वकील पीसी सोलंकी की भूमिका निभाई है। यह एक साधारण व्यक्ति की कहानी है, जिसने  देश के सबसे बड़े धर्मगुरु के खिलाफ अकेले दम पर केस लड़ा और पीड़िता को न्याय दिलाई। एक लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक प्रसिद्ध कथावाचक के खिलाफ साल 2013 में दिल्ली में केस दर्च हुआ था। फिल्म में मनोज बाजपेयी ने वकील की जबरदस्त भूमिका निभाई है। अपूर्व सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म जी 5 पर 23 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
विज्ञापन
Top CourtRoom Drama Movies Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trial by fire Mulk Pink Guilty minds
3 of 6
ट्रायल बाय फायर (13 जनवरी 2023)
दिल्ली के उपहार सिनेमा के अग्निकांड की कहानी पर बनी सीरीज 'ट्रायल बाय फायर' नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति द्वारा लिखित इसी नाम के संस्मरण पर आधारित है। इस अग्निकांड में सैकड़ो लोगों ने अपनी जान गवा दे थी, जिसमे नीलम और शेखर कृष्णमूर्ति ने भी अपने दो बच्चों को खो दिया था। दोनों अपने बच्चों को खोने के बाद न्याय के लिए लड़ते हैं। इस सीरीज में नीलम की भूमिका राजश्री देशपांडे और शेखर कृष्णमूर्ति  की भूमिका अभय देयोल ने निभाई थी। प्रशांत नायर के निर्देशन में बनी यह सीरीज 13 जनवरी 2023 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।
Top CourtRoom Drama Movies Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trial by fire Mulk Pink Guilty minds
4 of 6
विज्ञापन
गिल्टी माइंड्स (22 अप्रैल 2022)
वेब सीरीज 'गिल्टी माइंड्स' की कहानी दिल्ली की दो लॉ फर्म खन्ना एंड एसोसिएट्स और फॉर द पीपुल एसोसिएट्स के इर्द गिर्द घूमती है। खन्ना का फर्म 15 साल से रेप केस डील नहीं करता, लेकिन दीपक की सलाह पर एक हाई प्रोफाइल केस अपने हाथ में लेता है। इस केस में एक डायेरक्टर पर अपनी एक्ट्रेस का रेप करने का आरोप लगा है। दूसरी तरफ एक्ट्रेस का केस फॉर द पीपुल एसोसिएट्स की कशफ कैज लड़ती है। दीपक की भूमिका में वरुण मित्रा और कशफ कैज की भूमिका में श्रिया पिलगाँवकर का जबरदस्त कोर्ट सीन था।  शेफाली भूषण के निर्देशन में बनी यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अप्रैल 2022 को स्ट्रीम हुई थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Top CourtRoom Drama Movies Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai trial by fire Mulk Pink Guilty minds
5 of 6
विज्ञापन
मुल्क (3 अगस्त 2018) 
हमारे देश के संविधान के मुताबिक इस देश में रहने का सबको पूरा अधिकार है। फिल्म 'मुल्क' की कहानी  बनारस के एक संपन्न मुस्लिम परिवार के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने समुदाय में घनिष्ठ और गहराई से जुड़े हुए हैं। उनका शांतिपूर्ण अस्तित्व तब बिखर जाता है, जब उनके परिवार का सबसे छोटा सदस्य शाहिद एक आतंकवादी हमले में शामिल हो जाता है। हमले के बाद परिवार पर भारी बोझ पड़ता है, क्योंकि वह  अपने पड़ोसियों, दोस्तों और यहां तक कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों से गहन जांच और सामाजिक बहिष्कार का सामना करते हैं। यह फिल्म कुछ गंभीर मुद्दों और आतंकवाद के अन्य चेहरों पर ध्यान केंद्रित करती है, जिन्हें अक्सर छुपाया जाता है। इस फिल्म में तापसी पन्नू और आशुतोष राणा ने वकील की भूमिका निभाई थी। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋषि कपूर ने मुस्लिम परिवार के मुखिया मुराद अली मोहम्मद की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 3 अगस्त 2018 को रिलीज हुई थी। अभी यह फिल्म जी 5 पर उपलब्ध है। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें