{"_id":"647e09ac9704af8f130205f7","slug":"tmkoc-bawri-monika-bhadoriya-alleges-makers-harrassed-her-says-production-not-clearing-her-dues-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Monika Bhadoriya: जेनिफर के बाद मोनिका ने लगाया असित मोदी पर शोषण का आरोप, बोलीं- बकाया पैसे भी नहीं लौटा रहे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Monika Bhadoriya: जेनिफर के बाद मोनिका ने लगाया असित मोदी पर शोषण का आरोप, बोलीं- बकाया पैसे भी नहीं लौटा रहे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 06 Jun 2023 12:34 AM IST
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दर्शकों के बीच जबर्दस्त लोकप्रियता रही है। यह शो लंबे वक्त से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। अपनी अलग कहानी के लिए मशहूर यह शो इन दिनों अलग वजहों से चर्चा में है। एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के बाद अब शो में 'बावरी' बनी मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर आरोप लगाए हैं।
2 of 5
मोनिका भदौरिया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी के साथ उन्होंने यह दावा भी किया था कि कई और एक्ट्रेस भी इस पीड़ा से गुजरी हैं। जेनिफर के बाद अब एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि शो के सेट पर उनका भी शोषण किया गया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि प्रोड्यूसर्स अब उनका बकाया भी नहीं दे रहे हैं।
विज्ञापन
3 of 5
मोनिका भदौरिया
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि मोनिका भदौरिया कुछ सप्ताह पहले जेनिफर के सपोर्ट में भी आगे आई थीं। अब एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मोनिका ने कहा, 'जब मैंने शो छोड़ा, तब कोई मेरे साथ नहीं आया। इसके बाद मैंने मीडिया को अप्रोच किया, जब मीडिया ने मुझसे बात करनी चाही तो उन्होंने मुझसे बॉन्ड साइन करा लिया यह कहकर कि पेपर साइन करके दो कि तुम मीडिया में नहीं जाओगी। वो लोग बोले कि ऐसा करोगी तो तुम्हारी बकाया राशि मिल जाएगी, नहीं तो भूल जाओ पैसे।
Kangna Ranaut: ट्रेडिशनल हेडपीस को 'ताज' कहा तो भड़कीं कंगना, बोलीं- इन्हें अपनी विरासत के बारे में नहीं पता
इसके बाद मोनिका ने कहा, 'वाह! सब कुछ आप ही के फेवर में, हम गाली भी खाएं, टॉर्चर भी झेलें और आप पैसे भी न दो और हम कहीं नहीं जाएं!' इस पर सोहेल ने कहीं शिकायत नहीं करने और जल्द से जल्द पैसे लौटाने की बात कही। बता दें कि शो में मोनिका बावरी के रोल में नजर आईं। उन्होंने मेकर्स से अनबन के चलते वर्ष 2019 के मध्य में यह शो छोड़ दिया था।
Akshay Kumar: 'शंकरा' की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे अक्षय कुमार, जामा मस्जिद पर किए गए स्पॉट
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।