कोरोना वायरस के चलते इन दिनों हर सेलिब्रिटी अपने फैन्स को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं। ये सेलेब्स फैन्स को बार-बार हाथ धोने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन कई बार सेलेब्स के लिए इस तरह की सलाह देना भी महंगा पड़ जाता है। सेलेब्स कई बार ऐसा करते हुए कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के साथ।