अपनी शॉर्ट फिल्म 'टिंडे' के लिए चारों तरफ से सराहना पा चुकीं निर्देशक सीमा देसाई के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। उनकी इस शॉर्ट फिल्म ने तीसरे न्यू जर्सी इंडियन एंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार जीता है। उनके लिए खुशी तब और दोगुनी हो गई जब इसी शॉर्ट फिल्म में एक अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अश्विनी कलसेकर को शॉर्ट फिल्मों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।