दरअसल, ये सितारे 1991 में एक गाने में नजर आए थे। गाने का नाम 'प्यार की गंगा बहे' है जिसे मशहूर निर्देशक सुभाष घई ने बनाया था। इस वीडियो में आमिर खान, सलमान खान, गोविंदा, नसीरुद्दीन शाह, रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रसनजीत, ममूटी, सचिन और रसिक दवे नजर आ रहे हैं। वीडियो के जरिए देश में एकता का संदेश दिया जा रहा है।