लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Box Office Report: दो दिन में 'पठान' की कमाई 100 करोड़ पार, 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ऐसा रहा हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 27 Jan 2023 08:15 AM IST
Pathaan, Gandhi Godse Ek Yudh
1 of 5
इस वक्त सिनेमाघरों में बहार आई हुई है। आखिर बॉलीवुड के किंग की फिल्म जो रिलीज हुई है। इन दिनों थिएटर्स में 'पठान' की जबरदस्त गूंज है। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारी संख्या में दर्शक यह फिल्म देखने पहुंचे। इसके अलावा कल राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' ने भी दस्तक दे दी है। 'पठान' और 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' से पहले सिनेमाघरों में लगीं फिल्में-'थुनिवु' और 'वारिसु' भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। आइए जानते हैं गणतंत्र  दिवस की छुट्टी का सबसे ज्यादा फायदा किस फिल्म को मिला...
पठान
2 of 5
विज्ञापन
'पठान'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण औैर जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के वक्त कई जगहों पर फिल्म का तगड़ा विरोध हुआ। पोस्टर्स जलाए गए और प्रदर्शन हुए। मगर, दर्शकों का भी फिल्म को भरपूर प्यार मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद कल फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को फिल्म ने करीब 69.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 126.50  करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ 'पठान' ने दो दिन की कमाई में 'केजीएफ 2' और 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।
विज्ञापन
'गांधी गोडसे: एक युद्ध'
3 of 5
'गांधी गोडसे: एक युद्ध'
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' के साथ पूरे नौ साल बाद राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब  45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
Vikram Bhatt: छोटी उम्र में ही विक्रम भट्ट ने रख दिया था बॉलीवुड में कदम, इन फिल्मों से लोगों को खूब डराया
थुनिवु
4 of 5
विज्ञापन
'थुनिवु' 
कुछ दिनों पहले रिलीज हुई साउथ स्टार अजीत की फिल्म थुनिवु की टक्कर वारिसु से हो रही है। आलम यह रहा कि पहले ही दिन दोनों स्टार्स के प्रशंसक सिनेमाघरों में आमने-सामने आ गए। थुनिवु दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 16वें दिन (गुरुवार) को इस फिल्म ने 1.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 110.75 करोड़ रुपये हो गया है।
Mouni- Suraj: सूरज को देखते ही तीर-ए-नजर हो गया था मौनी के दिल के पार, पहली सालगिरह पर जानें फिल्मी लव स्टोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
वारिसु
5 of 5
विज्ञापन
'वारिसु'
एक्टर विजय और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अभिनीत 'वरिसु' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है। वम्सि पैदिपल्ली के निर्देशन में बनी यह फिल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने गुरुवार को 2.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 157.50 करोड़ रुपये हो गई है।
Reincarnation Films: 'पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त', पुनर्जन्म पर आधारित ये फिल्में क्या आपने देखीं?
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;