इस वक्त सिनेमाघरों में बहार आई हुई है। आखिर बॉलीवुड के किंग की फिल्म जो रिलीज हुई है। इन दिनों थिएटर्स में 'पठान' की जबरदस्त गूंज है। कल गणतंत्र दिवस के मौके पर भारी संख्या में दर्शक यह फिल्म देखने पहुंचे। इसके अलावा कल राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' ने भी दस्तक दे दी है। 'पठान' और 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' से पहले सिनेमाघरों में लगीं फिल्में-'थुनिवु' और 'वारिसु' भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस की छुट्टी का सबसे ज्यादा फायदा किस फिल्म को मिला...
'पठान'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण औैर जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म 'पठान' 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के वक्त कई जगहों पर फिल्म का तगड़ा विरोध हुआ। पोस्टर्स जलाए गए और प्रदर्शन हुए। मगर, दर्शकों का भी फिल्म को भरपूर प्यार मिला। ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद कल फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को फिल्म ने करीब 69.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 126.50 करोड़ रुपये हो गया है। इसी के साथ 'पठान' ने दो दिन की कमाई में 'केजीएफ 2' और 'बाहुबली 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।
'गांधी गोडसे: एक युद्ध'
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' कल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इसके विरोध की ज्वाला भड़की हुई है। हालांकि, संतोषी ने भी इसके प्रमोशन में कसर नहीं छोड़ी। बता दें कि 'गांधी गोडसे: एक युद्ध' के साथ पूरे नौ साल बाद राजकुमार संतोषी ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। दीपक अंतानी, चिन्मय मंडलेकर और तनीषा संतोषी जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को करीब 45 करोड़ रुपये के बजट से तैयार किया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने ओपनिंग डे में 80 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
Vikram Bhatt: छोटी उम्र में ही विक्रम भट्ट ने रख दिया था बॉलीवुड में कदम, इन फिल्मों से लोगों को खूब डराया