आज शुक्रवार का दिन है और इस दिन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि आज सिनेमाघरों में नई फिल्में रिलीज होती हैं। और आज थिएटर में अनुभव सिन्हा की भीड़ रिलीज हुई है। यह फिल्म कोरोना काल में लगे लॉकडाउन पर बनी है। इसके अलावा रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी भी रेंगते हुए आगे बढ़ रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है...
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी' को अच्छी कहानी के लिए सकारात्मक समीक्षा मिली है, लेकिन सिनेमाघरों में ऑडियंस की कमी लग रही है। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो बीते दिन इसके कलेक्शन में मामूली उछाल आया था, लेकिन फिर यह बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिर गई है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार सातवें दिन फिल्म ने महज 80 लाख का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 10.49 करोड़ रुपये हो गया है।
इसे भी पढ़ें- Rani Mukerji: 'मिसेज चटर्जी' की शूटिंग के दौरान बेटी अदिरा को याद नहीं करती थीं रानी, एक्ट्रेस ने बताई यह वजह
तू झूठी मैं मक्कार
लव रंजन खुराना के निर्देशन में बनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने इन दिनों सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फ्रेश जोड़ी, ऑनस्क्रीन रोमांस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो 16वें दिन इस फिल्म ने दो करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 119.29 करोड़ रुपये हो गई है।
कब्जा
फिल्म कब्जा को रिलीज हुए सात दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसकी तुलना केजीएफ से की जा रही थी, लेकिन यह फिल्म अब तक फैंस के दिलों में कब्जा नहीं कर पाई है। कलेक्शन की बात करें तो गुरुवार को इस फिल्म का कलेक्शन महज दो करोड़ रुपये रहा है। इस फिल्म की अब तक की कुल कमाई 29.65 करोड़ रुपये हो गई है।
भीड़
'भीड़' की कहानी बात करती है उन मजदूरों की जो अपना गांव छोड़ दूसरे शहर में काम करने रोजी रोटी कमाने आए थे मगर लॉकडाउन की मार ने उन्हें अपने ही देश में पराया कर दिया। जैसे-तैसे वह अपने गांव जाना चाहते थे, मगर कोरोनावायरस फैलने के डर से यूपी बॉर्डर बंद कर देने की वजह से घर जाना तो दूर उन्हें खाने पर के भी लाले पड़ गए थे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज यानि शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। उम्मीद है कि पहले दिन यह फिल्म तकरीबन दो करोड़ रुपये के आसपास ओपनिंग ले सकती है।