{"_id":"6476ce2c23c7fadabb0bd1aa","slug":"those-who-spread-dirt-and-waist-in-mumbai-film-city-will-be-fined-rupees-five-thousand-2023-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Film City Mumbai: अगली बार फिल्म सिटी घूमने जाएं तो कचरा साथ वापस लाएं, नहीं तो लगेगा इतने हजार का जुर्माना","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Film City Mumbai: अगली बार फिल्म सिटी घूमने जाएं तो कचरा साथ वापस लाएं, नहीं तो लगेगा इतने हजार का जुर्माना
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: निधि पाल Updated Wed, 31 May 2023 10:04 AM IST
मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो को दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टूडियो में न सिर्फ दर्जनों धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग रोज होती है, बल्कि दूर दराज से पर्यटक भी फिल्म सिटी देखने आते हैं। दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी का प्रबंधन महाराष्ट्र फिल्म रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम करता है। फिल्म सिटी में शूटिंग करने वाले प्रोडक्शन हाउस के लिए अब स्वच्छता का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उन पर नियमानुसार कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा, यही नहीं फिल्म सिटी घूमने आने वाले अगर अपनी पानी की बोतल, वेफर्स आदि का कचरा साथ वापस नहीं लाए तो उन पर भी जुर्माना लगेगा।
2 of 5
डॉ. अविनाश ढाकणे
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
महाराष्ट्र फिल्म रंगमंच एवं सांस्कृतिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. अविनाश ढाकणे ने ‘अमर उजाला’ को बताया कि साफ-सफाई के नियमों के मुताबिक प्रोडक्शन हाउस को शूटिंग लोकेशन पर हरे और नीले रंग के कूड़ेदान में गीला और सूखा कचरा रखना होता है। यह भी सुझाव दिया गया है कि पीने के पानी और अन्य प्लास्टिक और गैर-पुन: प्रयोज्य लकड़ी, बांस, तार, लोहे की सामग्री आदि की इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा और अलग किया जाए। शूटिंग पूरी होने के बाद इस्तेमाल की गई जगह को साफ करना संबंधित प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी है।
फिल्म सिटी प्रबंधन की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। शूटिंग के पैकअप के बाद प्रोडक्शन हाउस को साफ सफाई का फोटो दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर भेजना अनिवार्य है। जिससे फिल्म सिटी प्रबंधन को इस बात का पता चल सके कि पैकअप के बाद ठीक से साफ सफाई हुई है कि नहीं। कचरा पृथक्करण (हरा, पीला, नीला) के लिए आवश्यक बैग फिल्म सिटी प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
4 of 5
फिल्म सिटी मुंबई
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
ढाकणे ने बताया कि बाहरी शूटिंग स्थलों पर पर्याप्त स्वच्छ शौचालय उपलब्ध कराया गया है फिर भी लोग अक्सर सड़क या खुली जगह पर शौच करते हैं,जिससे आस पास काफी गंदगी फैलती है। प्रोडक्शन से जुड़े सभी वर्कर्स, टेक्नीशियन और कलाकारों को सलाह दी गई है कि खुले में शौच न करके शौचालय का इस्तेमाल करें। यदि प्रोडक्शन हाउस द्वारा साफ-सफाई संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन न करने का मामला पाया जाएगा तो नियमानुसार पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
फिल्म सिटी मुंबई
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
फिल्म सिटी प्रबंधन और बृहन्नमुंबई महानगर पालिका ने लोगों से अपील की है कि वह नियमों का पालन करे और फिल्म सिटी परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए फिल्म सिटी की सुंदर छवि को बढ़ाने में मदद करे। फिल्म सिटी घूमने आने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और पर्यटक इस परिसर में गंदगी फैलाते पाए गए तो उन पर भी नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।