मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) की 29वीं फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ की गुरुवार 7 जुलाई को होने वाली रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से जारी है। फिल्म के टिकट रेट कुछ सिनेमाघरों में 1800 रुपये तक पहुंच चुके हैं। कई शहरों में फिल्म के शो गुरुवार के शो सुबह 6.30 बजे से तो कुछ चुनिंदा शहरों में पहला शो इससे भी पहले रात 12.15 बजे से शुरू हो जाएगा। मार्वल स्टूडियोज की ये फिल्म भारत में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मैडनेस ऑफ मल्टीवर्स’ की सफलता को कायम रखने की उम्मीद बनाए हुए हैं, एमसीयू की इस पिछली फिल्म ने देश में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था।
Thor Love And Thunder: रात सवा 12 बजे शुरू होगा पहला शो, 96 घंटे लगातार चलेगी मार्वल की फिल्म थॉर- लव एंड थंडर
Thor Love And Thunder: रात सवा 12 बजे शुरू होगा पहला शो, 96 घंटे लगातार चलेगी मार्वल की फिल्म थॉर- लव एंड थंडर