इस हफ्ते मनोरंजन की दुनिया में होने वाला एक बड़ा धमाका। क्योंकि, सिनेमाघरों में दस्तक देगी क्रिस्टोफर नोलन की बहुचर्चित फिल्म 'टेनेट' और ओटीटी पर धमाल मचाएगी चीनी महिला योद्धा 'मुलान'। दोनों ही फिल्मों के लिए खास तैयारियां हो चुकी हैं। इसके अलावा भी ओटीटी पर इतनी सामग्री रिलीज होने वाली है कि अगर रोज दो प्रोजेक्ट्स भी देखे जाएं तो भी हफ्ते भर में देख नहीं सकते। आइए बताते हैं कि इस हफ्ते ओटीटी पर किन खास फिल्मों और वेब सीरीज का आगमन होगा?