{"_id":"647ce4c894e141e7f4001923","slug":"these-movies-were-in-discussing-because-of-kissing-scene-from-kabir-singh-to-gully-boy-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bollywood Movies: किसिंग सीन की वजह से खूब चर्चा में रहीं ये फिल्में, अटक गई थीं फैंस की सांसे!","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood Movies: किसिंग सीन की वजह से खूब चर्चा में रहीं ये फिल्में, अटक गई थीं फैंस की सांसे!
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 07 Jun 2023 12:34 AM IST
फिल्म की कहानी के मुताबिक उसमें कई बोल्ड सीन डाले जाते हैं। कई बार सिर्फ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए भी इस तरह के सीन फिल्म का हिस्सा बनते हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं, जो अपने बोल्ड और किसिंग की सीन वजह से खूब सुर्खियों में रहीं। कुछ फिल्मों में तो किसिंग सीन इस तरह फिल्माए गए कि इन्हें देखकर दर्शक भी शरमा गए। आइए जानते हैं....
2 of 6
मल्लिका शेरावत-इमरान हाशमी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
मर्डर
साल 2004 में आई यह फिल्म अपने बोल्ड सीन की वजह से जबर्दस्त चर्चा में रही थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने लीड रोल अदा किया था। दोनों ने फिल्म में एक लंबा सा किसिंग सीन दिया था, जो आज भी वायरल होता रहता है। यूं तो इमरान हाशमी बॉलीवुड के सीरियल किसर के तौर पर जाने जाते हैं और उनकी हर फिल्म में किसिंग सीन नजर आता है। लेकिन, मर्डर में मल्लिका शेरावत के साथ उनका बोल्ड अंदाज और किसिंग सीन खूब सुर्खियों में रहे।
विज्ञापन
3 of 6
कटरीना कैफ-ऋतिक रोशन
- फोटो : सोशल मीडिया
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
वर्ष 2011 में आई फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' भी किसिंग सीन की वजह से खूब चर्चा में रही थी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ के किसिंग सीन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा अभय देओल, फरहान अख्तर, कल्की कोचलिन भी अहम रोल में नजर आए थे।
कबीर सिंह
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहिद कपूर के अभिनय ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। वहीं कियारा ने भी प्रीति का रोल बहुत शानदार तरीके से अदा किया था। उनकी मासूमियत पर दर्शक दिल हार बैठे थे। इसके अलावा फिल्म इन दोनों सितारों पर फिल्माए गए किसिंग सीन की वजह से भी जबर्दस्त चर्चा में रही थी। फिल्म में ऐसे कई सीन थे।
Aaliyah Kashyap: शादी के फैसले पर ट्रोल करने वालों को आलिया ने दिया करारा जवाब, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।