ऐसे कईं हॉलीवुड फिल्ममेकर्स हैं जिन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग की लोकेशन के लिए भारत को चुना। जहां एक तरफ कईं भारतीय फिल्ममेकर्स विदेशों में खाकर अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन ढूंढते हैं, वहीं दूसरी तरफ हॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता भारत में शूटिंग करने के लिए आकर्षित हुए हैं। डैनी बॉयल की 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से लेकर पत्रकार डैनियल पर्ल की मौत पर बनी 'अ माइटी हार्ट' तक ऐसी कई फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग भारत की जमीं पर हुई। आज हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शूटिंग भारत में हुई, इस लिस्ट में एक नाम तो ऐसा है जिसे ऑस्कर भी मिल चुका है। तो चलिए शुरू करते हैं...
एक्सट्रैक्शन
मार्वल स्टूडियो की सुपरहिट फिल्म थॉर के लीड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ की फिल्म एक्सट्रैक्शन के काफी हिस्से की शूटिंग भारत में हुई थी, जिसके चलते यह हॉलीवुड मूवी काफी चर्चा में भी रही। भारतीय बैकग्राउंड पर आधारित फिल्म होने के चलते इस फिल्म में कई भारतीय कलाकार भी दिखे। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा कमांडो की भूमिका में नजर आए। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, प्रियांशी पेनयुली, पियुष खाती, रुद्राक्ष जायसवाल जैसे मंझे हुए कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
जीरो डार्क थर्टी
पाकिस्तान के एबटाबाद में हुए ओसामा बिन लादेन के एनकाउंटर पर आधारित फिल्म जीरो डार्क थर्टी के भी कुछ हिस्सों की शूटिंग भारत में हुई थी। इस फिल्म के कुछ सीन्स को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियारिंग कॉलेज और डीएवी कॉलेज में फिल्माया गया। भारत में इस फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज भी देखने को मिला था।
लायन
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म लाइन का कुछ हिस्सा भारत में फिल्माया गया था। इस फिल्म की शूटिंग कोलकाता और ऑस्ट्रेलिया में हुई थी। अभिनेता देव पटेल के अभिनय से सजी इस फिल्म में अंतर्राष्ट्रीय चेहरे निकोल किडमैन, रूनी मारा, देव पटेल के साथ भारतीय कलाकार दीप्ति नवल, प्रियंका बोस, नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे। गार्थ डेविस निर्देशित यह फिल्म एक पांच वर्षीय बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जो कोलकाता की गलियों में गुम हो जाता है और फिर उसे एक ऑस्ट्रेलियाई दंपति गोद ले लेता है, फिर 25 साल बाद वह अपने परिवार की तलाश में निकलता है।
यह भी पढ़ें: ऐसे सितारे जिन्होंने थिएटर से की करियर की शुरुआत, दमदार अभिनय से बड़े पर्दे पर छोड़ी अमिट छाप
मिलियन डॉलर आर्म
क्रेग के निर्देशन से सजी फिल्म 'मिलियन डॉलर आर्म' को भी भारत में फिल्माया गया था। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई थी। इस फिल्म के संगीत को मशहूर सिंगर ए आर रहमान ने कंपोज किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था।