बॉलीवुड स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर बात उनके रिलेशनशिप की हो तो भला इंटरनेट का पारा कैसे न बढ़े। इतना ही नहीं अगर रिलेशनशिप के बाद ब्रेकअप की खबरें अलग ही जोर पकड़ लेती हैं, जिससे इंटरनेट की दुनिया पर तहलका ही मच जाता है।आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने प्यार तो बड़ी शिद्दत से किया इसके साथ ही जब रिश्ता टूटा तो उस प्यार की सरेआम धज्जियां भी उड़ाईं।
कंगना रणौत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शामिल है बी-टाउन की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना का। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चे में थीं, लेकिन जब सुपरस्टार ऋतिक रोशन से उनका ब्रेकअप हुआ तो इन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देकर एक्टर की धज्जियां उड़ा दी थीं।
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान भी अपने अफेयर की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। एक्टर के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सेट पर जब उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची तो एक्टर ने उन पर तंज कसते हुए कहा था कि अब आपने पकड़ा है इमरान खान और रणबीर कपूर को इससे भी नीचे जाएंगी आप।
ऐश्वर्या राय बच्चन
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के इश्क वाले लव से हर कोई वाकिफ है। दोनों के बीच बेहद प्यार था, लेकिन दोनों का रिश्ता बड़े ही बुरी तरीके से टूटा था। ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ने सलमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने सलमान को लेकर कई सारे बयान दिए थे। उन्होंने कहा था कि सलमान उनके साथ हिंसात्मक बर्ताव करते थे।
रवीना टंडन
एक समय में अक्षय कुमार और रवीना टंडन का इश्क काफी परवान चढ़ा था, लेकिन जब रिश्ता टूटा तो एक्ट्रेस ने खिलाड़ी कुमार और उनके परिवार की खुलेआम धज्जियां उड़ा दी थी।