कोरोना काल से ही ओटीटी प्लेटफॉर्म की चांदी देखने को मिल रही है। एक के बाद एक बड़े सितारे अपना डिजिटल डेब्यू करते देखे जा रहे हैं। वहीं, बीते दिन यह रिपोर्ट सामने आई कि शाहिद कपूर की डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' अबतक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है। इतना ही नहीं राज और डीके के निर्देशन में बनी 'फर्जी' ने 'मिर्जापुर' और 'रुद्रा' जैसी शानदार सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, अब राज और डीके एक्टर वरुण धवन के साथ 'सिटाडेल' के सेट पर इस सक्सेस को सेलिब्रेट करते नजर आए हैं।
वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फर्जी के 'जश्न' का एक वीडियो साझा किया है। क्लिप में राज और डीके के साथ 'सिटाडेल' की बाकी टीम भी फर्जी के जश्न में डूबी हुई केक के सामने पोज देती नजर आ रही है। इस वीडियो को साझा करते हुए वरुण धवन ने लिखा है, 'बधाई हो।' इतना ही नहीं वरुण ने एक पोस्ट शेयर कर फर्जी के डेटा और उसके डिटेल्स का भी खुलासा किया है। इसके साथ एक्टर ने लिखा है, 'फर्जी फीवर...आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरीज ‘फर्जी’ को 37.1 करोड़ दर्शकों ने देखा है। इस तरह यह सीरीज दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है, और तमाम बड़ी सीरीज को पछाड़ नया मुकाम हासिल करती नजर आई है। हाल में इसके मुख्य किरदारों ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा की है, तभी से फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।
जल्द रिलीज होगा वेब सीरीज 'फर्जी' का सीक्वल, शाहिद कपूर ने खुद किया खुलासा
गौरतलब हो कि 'सिटाडेल' का निर्देशन भी राज और डीके ही कर रहे हैं। 'सिटाडेल' की भारतीय किस्त में वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं। राज और डीके अपने बैनर डी2आर फिल्म्स के तहत कार्यकारी निर्माता के रूप में भी काम करेंगे। बता दें कि `सिटाडेल` का अंतर्राष्ट्रीय वर्जन रुसो ब्रदर्स द्वारा बनाया गया है और इसमें रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण की रिलीज डेट का अभी इंतजार है।