बॉलीवुड के रोमांस किंग कहे जाने वाले यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द रोमांटिक्स' का ट्रेलर आज जारी हो गया है। 'द रोमांटिक्स' में यश चोपड़ा और वाईआरएफ की 50 साल की समृद्ध विरासत का जश्न मनाया जाएगा। इस सीरीज में पहली बार आदित्य चोपड़ा कैमरे के सामने आएंगे और अपने पिता यश चोपड़ा के सिनेमा में दिए गए योगदान को सलाम करेंगे। साथ ही बॉलीवुड की 35 हस्तियां भी इस सीरीज में नजर आएंगी।
यश चोपड़ा के जीवन पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का एलान करते हुए नेटफ्लिक्स ने कल पोस्टर जारी किया था। वहीं, आज इसका ट्रेलर जारी किया गया है। इसके साथ नेटफ्लिक्स की ओर से लिखा गया, 'टू डू लिस्ट ऑफ द डे- किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो हम पर विश्वास करता है जैसे उन्होंने उनमें किया था। 14 फरवरी को 'द रोमांटिक्स' के साथ पीढ़ियों तक जादू और प्यार पैदा करने वाले कहानीकार की कहानी का जश्न मनाएं।'
चार पार्ट्स की सीरीज के ट्रेलर ने एक कड़वे तथ्य का भी खुलासा किया, जिसमें कई सेलेब्स बताते हैं कि उन्हें 'बॉलीवुड' शब्द से नफरत हैं, जिसका इस्तेमाल दशकों से हिंदी फिल्म उद्योग का वर्णन करने के लिए किया जाता है। इस सीरीज में रानी मुखर्जी, भूमि पेडनेकर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन,शाहरुख खान, कटरीना कैफ, जूही चावला, मनीष मल्होत्रा, माधुरी दीक्षित समेत 35 बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियां नजर आएंगी।
Mahesh Babu: महेश बाबू की 'एसएसएमबी 28' ने रिलीज से पहले तोड़ा रिकॉर्ड, इतने में बिके ओटीटी राइट्स