{"_id":"6479eff413423e53b405777a","slug":"the-kerala-story-director-sudipto-sen-and-producer-vipul-amrutlal-shah-shares-the-whole-fact-of-film-in-video-2023-06-02","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"The Kerala Story: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन का दावा, पिनराई विजयन ने भी कबूली थी केरल में धर्मांतरण की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
The Kerala Story: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन का दावा, पिनराई विजयन ने भी कबूली थी केरल में धर्मांतरण की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Fri, 02 Jun 2023 07:26 PM IST
1 of 5
सुदीप्तो सेन, विपुल अमृतलाल शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि केरल से 32000 लड़कियों का धर्मांतरण किया गया और उनको आतंकी गतिविधियों में शामिल किया गया। इस फिल्म में केरल में हुए बड़े पैमाने पर लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाने और आतंकवाद में झोंकने की कहानी को दिखाया गया है। मेकर्स का दावा है कि केरल में लड़कियों पर इस तरह से अत्याचार हुए हैं।
2 of 5
विपुल अमृतलाल शाह
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म के जरिए दावा किया गया कि केरल में 32 हजार महिलाओं ने इस्लाम कबूला और उन्हें जाल में फंसाकर आतंकवादी बनाया गया। फिल्म में लड़कियों के नंबर पर काफी कंट्रोवर्सी हो रही है। अब मेकर्स ने इन नंबरों पर बात की है। एक वीडियो जारी करते हुए फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने इसपर बात की है। फिल्म को मिले प्यार के लिए फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने शुक्रिया अदा किया।
विज्ञापन
3 of 5
आमिर खान-सुदीप्तो सेन
- फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, '24 जुलाई 2010 की बात है तब केरल के सीएम वीएस अच्युतानंदन थे। वे उस वक्त केरल या तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाए थे। उन्हें इसके लिए दिल्ली आना पड़ा था। दिल्ली प्रेस क्लब में उन्होंने करीब 27 मिनट तक बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगले 20 सालों में केरल एक इस्लामिक स्टेट बन जाएगा। इसके लिए युवाओं को झांसा दिया जा रहा है। उन्हें पैसे ऑफर किए जा रहे हैं। मुस्लिम आबादी बढ़ाने के लिए उन्हें हिंदू लड़कियों से शादी करने के लिए उकसाया जा रहा है। इस तरह से ये अपनी आबादी बढ़ा रहे हैं और ये तरकीबें काम भी कर रही है।'
4 of 5
सुदीप्तो सेन
- फोटो : social media
विज्ञापन
सुदीप्तो सेन ने आगे कहा, 'इस समय के केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने उस वक्त वीएस अच्युतानंदन का समर्थन किया था। लेकिन आज पिनाराई विजयन अपनी बातों से पलट रहे हैं। सुदीप्तो सेन ने 25 जून 2012 का का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन केरल तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमान चंडी ने भी कहा था कि केरल में बड़ी तादाद में धर्मांतरण हो रहा है। उस दिन पूरी दुनिया को पता चला था कि केरल में दो कन्वर्जन सेंटर हैं। उन्होंने आगे एक वीडियो दिखाया जिसमें बीच सड़क पर कुछ लोग भड़काऊ नारेबाजी कर रहे हैं। इसे लेकर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि इस लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
अदा शर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
फिल्म की बात करें तो द केरल स्टोरी ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। उनकी फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया और दुनियाभर में इस फिल्म ने कमाई की। फिल्म ने एक महीने में 230 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म के साथ ही अदा शर्मा भी एक बार सुर्खियों में आ गईं। एक्ट्रेस के अभिनय की सराहना की गई। वे सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म को प्रमोट कर रही हैं और इसका बचाव कर रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।