साउथ अभिनेता धनुष की जल्द ही फिल्म द ग्रे मैन से अपना हॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार हैं। अभिनेता की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अपनी इस अपकमिंग फिल्म से हॉलीवुड में एंट्री करने वाले धनुष के एक अवतार को देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। इसी बीच अब फैंस के इंतजार को थोड़ा कम करते हुए फिल्म के मेकर्स द ग्रे मैन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
सामने आए फिल्म में ट्रेलर में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास समेत सभी कलाकार जबरदस्त एक्शन करते नजर आए। वहीं, साउथ एक्टर धनुष भी एक्शन मोड में दिखे। अभिनेता का यह अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक्टर का दमदार एक्शन और बेहतरीन अदाकारी देख फैंस एक बार फिर धनुष के अभिनय के दीवाने हो गए हैं।
यूट्यूब पर शेयर रिलीज किए गए फिल्म में इस ट्रेलर को कुछ ही देर में दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, फिल्म के ट्रेलर को देख अब की इस फिल्म के लिए उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेलर देख लोग इसे एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर फिल्म बता रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में धनुष के दमदार अभिनय को देख उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं।
द ग्रे मैन नामक एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में रेयान गोसलिंग, क्रिस इवांस, एना डी अरमास, रेगे-जीन पेज, जेसिका हेनविक, बिली बॉब थॉर्नटन और वैगनर मौरा भी हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक फ्रीलांस हत्यारे और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव कोर्ट जेंट्री (रेयान) के इर्द-गिर्द घूमती है।
यहां देखें फिल्म का पूरा ट्रेलर-