अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू और कृति सेनन भी अहम रोल में नजर आएंगी। मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग के दौरान तीनों एक्ट्रेस के बीच गजब की बॉन्डिंग देखी जा रही है। समय-समय पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर तीनों एक-दूजे के साथ फोटोज शेयर करती नजर आती हैं। बीते दिनों कृति-तब्बू ने चाय पर चर्चा करते हुए फोटो साझा की थी तो अब करीना कपूर ने दोनों एक्ट्रेस के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है।