बॉलीवुड की सबसे हॉट न्यूबी एक्ट्रेस, तारा सुतारिया कभी अपने अंदाज से मन मोह लेती हैं तो कभी इंटरनेट पर तहलका मचा देती हैं। करण जौहर की बहुचर्चित फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली तारा फैशन के मामले में भी हिट हैं। हालांकि, कभी-कभी 'फैशन डिजास्टर' जैसी गलती कर बैठती हैं और ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में तारा ने सोशल मीडिया पर बार-बार खुद के ट्रोल होने को लेकर जवाब दिया है।