मशहूर तमिल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश भी साइबर क्राइम की शिकार हो गई हैं। 24 मार्च, शुक्रवार की सुबह साउथ डीवा के ट्विटर अकाउंट से हैरान करने वाले ट्वीट किए गए, जिसे देख उनके फैंस दंग रह गए। हालांकि, कुछ समय बाद ही ऐश्वर्या राजेश के पब्लिसिस्ट ने ऑफिशियल तौर पर इस बात की पुष्टि की कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।
ऐश्वर्या के पब्लिसिस्ट ने ट्वीट कर लिखा, 'एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसका समाधान कर लिया जाएगा। तब तक, फैंस और फॉलोअर्स से अनुरोध किया जाता है कि वह उनके अकाउंट से किए गए किसी भी ट्वीट पर ध्यान न दें।'
ऐश्वर्या के पब्लिसिस्ट की ओर से दूसरा ट्वीट एलन मस्क को टैग कर किया गया। इसमें एक्ट्रेस की ओर से उनके ट्विटर अकाउंट को रिकवर करने की मांग की गई है। ट्वीट में लिखा है,'डियर मिस्टर एलन मस्क, मैं साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश का पब्लिसिस्ट हूं, जिनकी भारत और विदेशों में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हम आपका ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि सुश्री ऐश्वर्या राजेश का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हम इस मुद्दे को हल करने का आपकी टीम से अनुरोध करते हैं।
साउथ की इस फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे आमिर के बेटे जुनैद! पिता की तरह एक्टिंग में आजमाएंगे
गौरतलब हो कि ऐश्वर्या की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फॉलोइंग है। फैंस, एक्ट्रेस की हर एक एक्टिविटी पर नजरें गड़ाए रखते हैं। ऐश्वर्या राजेश अपने सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट करती हुई फैंस को विजुअल ट्रीट देती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।