Tamil actor and comedian Thavasi: तमिल अभिनेता और कॉमेडियन थवासी का सोमवार की रात को निधन को गया। वह 60 वर्ष के थे। उनका मदुरै के एक निजी अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। सरवनन मल्टिस्पैशियलिटी अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पी सरवनन के अनुसार, थवासी का अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थीं जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। रात आठ बजे उनका निधन हो गया।