इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में एक्टर सिद्धार्थ और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के अफेयर की चर्चा है। हाल ही में दोनों सितारे जयपुर में अपने दोस्त शारवानंद की शादी में शामिल हुए। दोनों ने काफी अलग अंदाज में खूब तस्वीरें भी क्लिक कराईं। बेशक दोनों के अफेयर की खबरें काफी वक्त से उड़ रही हैं, मगर ये दोनों अभी तक इस बात से इनकार करते आए हैं। हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से इन्होंने डेटिंग का इशारा जरूर किया है। हाल ही में एक बार फिर सिद्धार्थ कुछ ऐसा ही करते नजर आए।