महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर आज 71 साल के हो गए। कबीर खान की फिल्म ‘83’ में स्क्रीन पर सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने वाले ताहिर राज भसीन ने इस मौके पर प्रतिष्ठित क्रिकेटर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे देश के हर उम्र और हर तबके के खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। ताहिर ने इस मौके पर ये भी बताया कि सुनील गावस्कर की भूमिका की तैयारी करते वक्त उन्होंने लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर के सोचने के ढंग को मन में बसा लिया था। उनका मानना है कि इस क्रिकेटर का दिया हुआ इनपुट उनकी तैयारी की प्रक्रिया में अनमोल रहा है।