जानकारी के अनुसार फिल्म में तब्बू का अहम किरदार होने वाला है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, 'पिछले कुछ समय से निर्माताओं से तब्बू की बातचीत चल रही है। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट और अपना किरदार काफी पसंद आया। अगले साल जनवरी में तब्बू फिल्म की कास्ट से जुड़ेंगी। इस दौरान लंदन और राजस्थान में फिल्म के आगे के हिस्से की शूटिंग पूरी की जाएगी।' यह फिल्म 31 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं।