बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। साथ ही एक्ट्रेस को सम-सामयिक मुद्दों पर अपना विचार साझा कर सुर्खियां बटोरते देखा जाता है। वहीं, अब तापसी अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर हेडलाइंस का हिस्सा बन रही हैं। एक्ट्रेस ने डीप-नेक आउटफिट के साथ ऐसी एक्सेसरी कैरी की है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया है और लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है।
तापसी पन्नू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक तस्वीर साझा की है। इस पिक्चर में डीवा रेड कलर की सेक्विन डीप-नेक आउटफिट में कहर बरपाती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कर्ली शॉर्ट बालों को खुला छोड़ रखा है, साथ ही वह लाइट-ग्लासी मेकअप से काफी हसीन लग रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस के लुक को छोड़ सबकी नजर उनकी एक्सेसरी पर जा टिकी है।
तापसी पन्नू की इस तस्वीर पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, 'तापसी को शर्म आनी चाहिए। पूरी तरह से घृणित... किसी भी धर्म के प्रतीक को आप केसे प्रतिनिधित्व करते हैं, ये आपको एक सेलिब्रिटी के रूप में पता होना चाहिए।' दूसरे ने लिखा है, 'ऐसी वल्गर ड्रेस में मां लक्ष्मी का हार पहना है, शर्म नहीं आती।'