कई बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्रियां ऐसे होते हैं जो किसी फिल्म में कुछ मिनट का किरदार ही करते हैं। लेकिन वो कुछ मिनट ही उनकी जिंदगी को बदल देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था साल 2015 में अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ। तापसी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से आकर बॉलीवुड में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया। हाल ही में तापसी ने बताया है कि कैसे फिल्म 'बेबी' में निभाए उनके छोटे से किरदार ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी।