तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है जो फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सेट से शूटिंग के दौरान की ही है। इस तस्वीर में तापसी खिलखिलाती हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विक्रांत मैसी भी पीछे हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही तापसी ने एक कैप्शन लिखा है। इस कैप्शन में उन्होंने पहली लाइन लिखी, 'अभी आंख में खटक रही हूं तो क्या… कभी तो दिल में धड़कूंगी'।