हिंदी सिनेमा का सुल्तान कौन है, ये बात सलमान खान ने इस हफ्ते अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज डेट बदलकर साबित कर दी। अब शुक्रवार को भी कोई सूरमा सलमान की फिल्म भारत से भिड़ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं उतरा है। हिंदी बाजार में मुकाबले में हैं दो डब फिल्में, जिनका कुल कलेक्शन भारत की ओपनिंग डे की कमाई का एक चौथाई भी होने की उम्मीद नहीं है।